Left Banner
Right Banner

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों से भड़का VHP, विनोद बंसल बोले- ‘कभी मां काली के जयकारे लगते थे, आज तोड़े जा रहे मंदिर’

Bangladesh Temple Vandalism: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और मंदिरों को क्षति पहुंचाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है. इस सिलिसले में में एक शख्स की गिफ्तारी भी हुई है. इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बांग्लादेश की सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है.

बांग्लादेश में काली मंदिरों को तोड़ा जा रहा- VHP

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “एक समय था जब बांग्लादेश के हर कोने से मां काली के जयकारे सुनाई देते थे और आज उसी जगह पर काली मंदिर को तोड़ा जा रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बंद होनी चाहिए.”

अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में पुलिस ने शनिवार सुबह शाकुआई क्षेत्र में हिंदू मूर्तियों को तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उत्तरी मैमेंसिग जिले के हलुआघाट पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) अबुल खैर ने कहा, “हमने शाकुआई क्षेत्र  में हिंदू मूर्तियों को तोड़ने के आरोप में आज सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

बांग्लादेश में इस साल अल्पसंख्यकों पर कितने हमले हुए

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में बांग्लादेश में हिंसा से संबंधित एक सवाल के जवाब में बताया कि इस साल अक्टबर (2024) तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 2200 सामने आए हैं. वहीं पाकिस्तान में इस दौरान हिंदुओं से जुड़े हमलों के 112 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वहां की सरकारों से इस बात पर चिंता जाताई.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार को उम्मीद है कि बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान से धार्मिक असहिष्णुता, सांप्रदायिक हिंसा, प्रणालीगत उत्पीड़न और अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने और उनकी सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

Advertisements
Advertisement