जीवाजी विश्वविद्यालय में कुलगुरु अविनाश तिवारी को हटाकर कार्यपरिषद भी भंग, धारा 52 लागू

ग्वालियर। भ्रष्टाचार के आरोपों में लगातार विवादों में घिरे कुलगुरु प्रो. अविनाश तिवारी को पद से हटाते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय में धारा 52 लागू कर दी गई है। समस्त कार्यपरिषद को भी भंग कर दिया गया है। आगामी आदेश तक कुलगुरु पद की जिम्मेदारी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा के पूर्व कुलगुरु राजकुमार आचार्य को सौंप दी गई है, जो वर्तमान में महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, करैली जिला नरसिंहपुर के प्राचार्य के पद पर काम कर रहे हैं। राज्यपाल और कुलाधिपति द्वारा मंगलवार को जारी इस आदेश से अब जीवाजी विश्वविद्यालय की संपूर्ण कमान और शक्तियां डा. आचार्य के हाथों में आ गई हैं।

Advertisement

दरअसल यह पूरा विवाद फर्जी दस्तावेज के आधार पर मुरैना की सबलगढ़ तहसील के झुंडपुरा गांव में 14 साल से शिवशक्ति कॉलेज को संबद्धता दिए जाने और कालेज में छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप के साथ शुरू हुआ था।

मामले में बीते एक वर्ष से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मुरार में रहने वाले अरुण शर्मा ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा था कि जेयू से सांठगांठ कर उसके दस्तावेज शिवशक्ति कालेज के प्राचार्य के नाम पर उपयोग किए हैं। वहीं शिवशक्ति कालेज शुरुआत से ही सिर्फ दस्तावेज में ही चल रहा है।

Advertisements