Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ का जश्न ए राज्योत्सव, उपराष्ट्रपति और एमपी के सीएम करेंगे शिरकत, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल्स

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी के नवा रायपुर में आज से 6 नवंबर तक राज्योत्सव का जश्न हो रहा है. राज्योत्सव पर भव्य आयोजन किया गया है. 4 नवंबर को राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. जबकि राज्योत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे. 6 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्य अलंकरण सम्मान देंगे.

Advertisement

नवा रायपुर में होगा समारोह: नवा रायपुर के अटल नगर में राज्योत्सव के जश्न को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री शामिल होंगे. ख्याति प्राप्त कलाकार इस समारोह में प्रस्तुति देंगे. राज्योत्सव स्थल में मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर की साज-सज्जा का काम हो गया है. राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 का उद्घाटन 4 नवम्बर को शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम विष्णु देव साय करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य और विशिष्ट आतिथ्य में 5 नवम्बर को राज्योत्सव के कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ होगा.

राज्योत्सव में क्या क्या कार्यक्रम होंगे ?: राज्योत्सव में मशहूर कलाकार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. चार नवंबर को नवा रायपुर में शाम 4.30 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. बॉलीवुड गायक शान यहां प्रस्तुति देंगे और अपनी गायकी से समा बांधेंगे. रिखी क्षत्रीय की टीम लोक नृत्य दिखाएगी. मोहन चौहान एवं साथी की तरफ से आदिवृंदम की प्रस्तुति होगी. इस दौरान रामायण की भी प्रस्तुति दी जाएगी. पांच नवंबर को पुरानिक साहू द्वारा सांस्कृतिक लहर गंगा पेश किया जाएगा. सुरेन्द्र साहू, भोला यादव एवं साथियों द्वारा लोक धुन की प्रस्तुति दी जाएगी. मोहन नायडू एवं साथियों द्वारा द मून लाईट रागा पेश किया जाएगा. गायिका आरू साहू और नीति मोहन भी प्रस्तुति देंगी. 6 नवंबर को अनुराग शर्मा द्वारा अनुराग स्टार नाइट दिखाया जाएगा. इसके अलावा मनोज प्रसाद मलखंभ करेंगे. गायक पवनदीप एवं अरूनिता भी गायकी का जलवा बिखेरेंगे.

राज्योत्सव पर प्रदर्शनी का आयोजन: राज्योत्सव पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके लिए शिल्पग्राम भी तैयार किया गया है. इस प्रदर्शनी में कई उत्पाद बिक्री के लिए मौजूद रहेंगे. जिसे लोग खरीद सकते हैं. इसके अलावा फूड कोर्ट और मीना बाजार भी यहां तैयार किया गया है.

राज्योत्सव पर फ्री में मिलेगी बस सुविधा: राज्योत्सव पर रायपुर में लोगों को आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए फ्री में बस सुविधा की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन 4 से 6 नवंबर तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध करा रहा है. चार नवंबर से दोपहर तीन बजे से हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिये रवाना होंगी. हर एक घंटे के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई है. अंतिम बस रात्रि दस बजे तक ही मौजूद रहेगी. तूता से नवा रायपुर और नवा रायपुर से तूता के बीच यह बस चलेगी

Advertisements