उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73 साल) को रविवार तड़के एम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स जाकर हालचाल लिया है.
PM ने एक्स पर लिखा, एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है. धनखड़ को सुबह करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों का एक ग्रुप उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है.
धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया है.
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के एम्स में भर्ती होने के तुरंत बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और एम्स पहुंचे.