नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में भर्ती उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत ठीक होने पर उन्हें बुधवार दोपहर को छुट्टी दे दी गई. एम्स से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए एम्स की टीम को देख रेख करने के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही, उन लोगों का भी आभार जाताया है, जिन्होंने एम्स में भर्ती होने से लेकर छुट्टी मिलने तक उनका हाल-चाल जाना.
उपराष्ट्रपति ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि 9 मार्च को मेरे भर्ती होने से लेकर 12 मार्च को छुट्टी मिलने तक एम्स नई दिल्ली की मेडिकल टीम की अनुकरणीय देखभाल कि मैं तहे दिल से सराहना करता हूँ. उनके समर्पण और सावधानीपूर्वक ध्यान ने एक सहज रिकवरी सुनिश्चित की. भारत और उसके बाहर के शुभचिंतकों की चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूँ.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की एंजियोप्लास्टी: बता दें कि रविवार को एंजियोप्लास्टी के बाद उनको सीसीयू में रखा गया था, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही थी. शनिवार रात को 2 बजे उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. जांच करने पर पता चला था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक का कारण ब्लॉकेज को ठीक करने के लिए रविवार को उपराष्ट्रपति की एनजियोपलास्टी की गई और स्टंट डाल करके ब्लॉकेज को ठीक कर दिया गया था.
PM मोदी की उपराष्ट्रपति से मुलाकात: बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एम्स पहुंचकर उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना था. अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी ने इस संबंध जानकारी साझा की थी. पीएम ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.
उपराष्ट्रपति को अचानक सीने में दर्द: उपराष्ट्रपति को अचानक सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद शनिवार देर रात दिल्ली एम्स लाया गया था. यहां उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने भर्ती होने की सलाह दी थी. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में लगाया गया था. उनकी हार्ट से संबंधित सभी जांचें की गई हैं.