छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे हैं. गुरुवार को जिले में पहुंचते ही धनखड़ का हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया. बात दें,उप राष्ट्रपति गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां वितरित करेंगे. इस बीच उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे. उप राष्ट्रपति के आगमन से समारोह में उल्लास का माहौल है, कार्यक्रम को देखते हुए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
11वां दीक्षांत समारोह रहा खास
बता दें, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11 दीक्षांत समारोह काफी खास रहा है. इस दौरान छात्र-छात्राएं मेडल और डिग्रियां पाकर काफी खुश दिखें. कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित भी किया. साथ ही आगामी भविष्य की बधाई दी. उपराष्ट्रपति इस कार्यक्रम के बाद बिलासपुर से हेलीकॉप्टर से शाम करीब पांच बजे रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.