विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की मचअवेटेड फिल्म ‘छावा’ बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर ने ऑडियंस के बीच एक ऐसी आग लगा दी है, जिससे हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहा है.
फिल्म में विक्की जहां छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अक्षय मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए दोनों ही एक्टर्स ने जमकर मेहनत की है जो इसके ट्रेलर से साफ झलक रहा है. अब फिल्म से जुड़ी एक और रोचक बात सामने आई है.
विक्की-अक्षय ने नहीं की ‘छावा’ के शूट के दौरान बात
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और विक्की कौशल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि विक्की और अक्षय, फिल्म के शूट के दौरान एक दूसरे से ठीक से मिलते भी नहीं थे. उन्होंने बताया, ‘जिस दिन दोनों एक्टर्स का सीन साथ में शूट होना होता था, उसी दिन दोनों एक्टर्स एक-दूसरे से पहली बार अपने किरदार में रहकर ही मिला करते थे. दोनों अपने किरदार में इतने खो गए थे कि एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते थे.’
उनके साथ बैठे एक्टर विक्की ने भी इस बात पर कहा- जब हम लोग हमारे सीन्स शूट करते थे, तब हम एक दूसरे से ठीक से गुड मॉर्निंग या हैलो या गुडबाय भी नहीं कहते थे. वो औरंगजेब थे, मैं छत्रपति संभाजी महाराज और हम सीधा बस अपना सीन शूट किया करते थे. हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई.
‘साथ बैठकर चाय पीने से हमारे सीन्स शूट नहीं हो सकते थे’
विक्की ने आगे इस बात का कारण भी समझाया. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह के हमारे सीन्स थे, आप उन्हें शूट साथ बैठकर, साथ चाय पीकर और फिर जब सीन तैयार हो, तब जाकर शूट नहीं कर सकते थे. तो ये स्वाभाविक रूप से भी नहीं हुआ. मैं उम्मीद करता हूं कि जब फिल्म रिलीज होगी, मैं तब उनसे बात करूंगा. लेकिन शूट के बीच में हमने कभी बात नहीं की.’
डायरेक्टर ने अक्षय की तारीफ में कहा था कि उन्होंने जिस तरह से औरंगजेब का किरदार निभाया है वो आपको डराकर रख देगा. औरंगजेब ज्यादा नहीं बोलता लेकिन अपनी आंखों से कई सारी बातें कह डालता है. ट्रेलर में अक्षय के किरदार की काफी कम झलक देखने मिली थी लेकिन जितनी भी दिखाई गई, उसमें वो काफी दमदार नजर आए थे. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या अक्षय और विक्की ऑडियंस को अपनी भिड़ंत से एंटरटेन करने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं. बात करें ‘छावा’ की, तो ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है