अब विकी कौशल की बारी है. वो एक बड़ी फिल्म से वापसी को तैयार हैं. हालांकि, अगली फिल्म के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी. पर उनकी बड़ी पिक्चर को तगड़ा झटका लगा है. उस फिल्म से विकी कौशल का पहला लुक भी सामने आ गया था. जिसे साल 2026 में लाने की प्लानिंग भी चल रही थी. पर रणबीर कपूर की फिल्म के चक्कर में पूरा खेल गड़बड़ हो गया है. दरअसल उनकी पहली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ 2026 की शुरुआत में ही रिलीज हो जाएगी. पर एक और फिल्म आ रही थी- ‘महावतार’. उस पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आ गया है. जानिए क्या?
एक वेब साइट के मुताबिक, विकी कौशल की ‘महावतार’ अब अगले साल नहीं आएगी. इसे फिलहाल मैडॉक वालों ने पोस्टपोन कर दिया है. पहले बताया गया था कि क्रिसमस 2026 में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. लेकिन अब क्योंकि फिल्म पोस्टपोन हुई है, तो यह तारीख दूसरी फिल्मों के लिए खुल गई है. अब शाहरुख खान चाहें तो इस तारीख पर अपनी ‘किंग’ को रिलीज कर सकते हैं. पर फिल्म पोस्टपोन हुई क्यों?
क्यों पोस्टपोन हुई विकी की फिल्म?
जानकारी के मुताबिक, इस साल के एंड तक फिल्म ‘महावतार’ को फ्लोर पर लाने की उम्मीद थी. पर अब ऐसा नहीं हो पाएगा. जिसके चलते फिल्म का शूट अगले साल अप्रैल में शुरू किया जाएगा. और वहां से दिसंबर में फिल्म को रिलीज करना बेहद मुश्किल है. यही वजह है कि फिल्म को 2027 के लिए शिफ्ट किया गया है. हालांकि, यह देरी इस वजह से हो रही है क्योंकि ‘लव एंड वॉर’ का काम अबतक पूरा नहीं हो पाया है. इस पीरियड रोमांस फिल्म में विकी कौशल भी काम कर रहे हैं. जिसका शूट खत्म होने में उम्मीद से ज्यादा वक्त लग गया है.
हालांकि, उससे भी जरूरी है विकी कौशल की अगली फिल्म के लिए ट्रेनिंग. दरअसल वो ‘महावतार’ में भगवान परशुराम का किरदार निभाने वाले हैं. जिसके लिए मस्कुलर फिजिक्स चाहिए. और उसके लिए इंटेंस फिजिकल ट्रेनिंग भी लेनी होगी. जिसके बाद 6 महीने की शूटिंग और आखिर में पोस्ट प्रोडक्शन के लिए वक्त चाहिए होगा. अब क्योंकि आखिरी लेवल पर ज्यादा वक्त लगेगा, क्योंकि फिल्म में CGI, विजुअल इफेक्ट पर ज्यादा फोकस किया गया है.
कब रिलीज होगी विकी की ये फिल्म?
दरअसल अबतक मैडॉक की तरफ से नई रिलीज डेट को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है. पर सोर्स के मुताबिक, मेकर्स स्वतंत्रता दिवस 2027 के हफ्ते में फिल्म को लाने पर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, यहां बड़ा पंगा यह है कि ‘स्त्री 3’ के लिए यह डेट पहले से अलॉट की गई है. पर क्योंकि हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्मों की डेट को लेकर लगातार बदलाव किया जा रहा है. तो उम्मीद है कि ‘स्त्री 3’ को लेकर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.