महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में हुए यौन शोषण की शिकार बच्चियों के वकील ने पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. वरिष्ठ वकील असीम सरोदे का कहना है कि घटना उजागर होने के बाद से लेकर केस दर्ज करने तक, पुलिस ने कई बड़ी गलतियां की हैं. FIR भी ठीक से दर्ज नहीं की गई है. उसमें कई खामियां है. केस की गंभीरता के हिसाब से धाराएं भी नहीं लगाई गई हैं. यहां तक पुलिस ने पीड़िता की पहचान तक उजागर कर दी है.
असीम सरोदे ने कहा, ”5 अगस्त से पीड़ित के साथ लगातार अत्याचार हुआ. उसकी सहेली को भी हवस का शिकार बनाया गया. बच्चियों ने साफ कहा कि सफाई वाले दादा ने उनके साथ गलत काम किया है. इसके बावजूद आरोपी का नाम FIR में दर्ज नहीं है. उसे अपरचित बताया गया है. यहां तक कि FIR में जरूरी धाराएं भी नहीं लगाई गई हैं. जिस तरह वकीलों की मांग पर सेक्सन 6 लगाया है, उसी तरह सेक्शन 9 भी लगाया जाया जाना चाहिए.”
वकील ने पुलिस पर गैरजिम्मेदाराना हरकत करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि FIR में विक्टिम के घर का पता, नाम और मोबाइल नंबर लिख दिया गया है, जो कि वायरल हो रहा है. इस तरह पुलिस ने खुद ही पीड़िता की पहचान उजागर कर दी है, जो कि कानूनी रूप से गलत है. ऐसा करने वालों की POCSO एक्ट की धारा 22 के तहत नौकरी जा सकती है. कानून में विक्टिम की मदद की बात कही गई है, जो कि अभी तक नहीं मिला है.
बताते चलें, सोमवार को ठाणे जिले की स्थानीय अदालत ने यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसको पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल्याण में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. रविवार को इस मामले की जांच कर रही SIT अक्षय शिंदे के घर पहुंची थी. वो खरवई गावदेवी इलाके में रहता है, जहां उसके घर में ताला लगा हुआ था. SIT ने ताला खोला.
अक्षय शिंदे के घर के अंदर सुराग खोजने का काम किया. उसका मोबाइल फोन भी ढूंढा गया, जिससे कई खुलासे हो सकते हैं. इस तहकीकात के दौरान कई अहम सबूत हाथ लगने की संभावना जताई जा रही है. SIT की टीम आरोपी के घर तकरीबन 45 मिनट तक रही, जिसके बाद वापस लौट गई. जांच पड़ताल में कुछ अहम दस्तावेज और अक्षय के मोबाइल की तलाश की जा रही थी. इस दौरान आरोपी भी उनके साथ था, जिसने रूमाल से चेहरा ढंका था.
बताया जा रहा है उसकी दो शादियां हो चुकी हैं. पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. पहली पत्नी के छोड़ने के 4 महीने बाद ही उसने दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि, उसकी आदतों की वजह से उसकी दूसरी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया. 16 अगस्त को स्कूल के बाथरूम में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था.