अहमदाबाद विमान हादसा: एअर इंडिया और बोइंग के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में पीड़ित परिवार, कानूनी कार्रवाई पर विचार शुरू

12 जून को हुए एअर इंडिया 171 विमान हादसे में जान गंवाने वालों के ब्रिटेन में रह रहे परिजन अब एअर इंडिया और बोइंग के खिलाफ यूके की अदालतों में कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. ब्रिटेन में रहने वाले पीड़ित परिवार लंदन की कीस्टोन लॉ (Keystone Law) नामक कानूनी फर्म से बातचीत कर रहे हैं ताकि संभावित मुकदमे दायर किए जा सकें.

Advertisement

परिवारों के साथ बैठक में होगी कानूनी रणनीति पर चर्चा

ये मुकदमे मुख्य रूप से मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर हो सकते हैं. कीस्टोन लॉ ने आजतक को बताया कि वे एअर इंडिया 171 हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों को सलाह देने की प्रक्रिया में हैं.

सूत्रों के मुताबिक, इस हफ्ते यूके में रहने वाले कई परिवारों के साथ बैठकें निर्धारित की गई हैं, जिनमें कानूनी रणनीति पर चर्चा होगी. इन बैठकों के बाद अगली कार्रवाई को लेकर कोई ठोस फैसला लिया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत जांच कर रही फर्म

कीस्टोन लॉ ने कहा है, ‘हम एअर इंडिया की मुख्य विमानन बीमा कंपनी टाटा AIG की ओर से हाल ही में की गई वित्तीय सेटलमेंट की शुरुआती पेशकशों की समीक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही हम अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत एअर इंडिया की उन जिम्मेदारियों की भी जांच कर रहे हैं, जिनके तहत उन्हें पीड़ित परिवारों को अग्रिम भुगतान देना होता है.’

Advertisements