श्योपुर : कूनो नेशनल पार्क के जंगल से निकल चीतों का झुंड एक बार फिर रिहायसी इलाके में जा पहुंचा है. श्यामपुर गांव के पास निर्माणधीन नैरोगेज रेलवे ट्रैक पर मादा चीता ज्वाला और उसके शावक घूमते नजर आए. अब एक बार फिर बह तेलीपुरा गांव के पास पहुंच गए हैं. इसके अलावा बीरपुर के कूनो नदी पर भी चीतों का परिवार साथ नजर आया। इससे क्षेत्र में भय का माहौल है.
ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद कर ली तस्वीरें
चीता परिवार के इलाके में घूमने के दौरान कुछ लोगों ने मादा चीता और उसके शावक की तस्वीरें भी मोबाइल में कैद कर ली. कूनो के जंगल से निकलकर सीमा के आबादी वाले इलाके में पहुंचा चीता परिवार पूरी मस्ती में घूम रहा है.
चीता मॉनिटरिंग टीम भी मौके पर तैनात
चीता मॉनिटरिंग टीम भी सक्रीय हो गई है. ताकि मादा चीता ज्वाला और उसके शावकों को किसी प्रकार का खतरा ना हो सके, साथ ही लोगों की भी सुरक्षा बनी रहे.
ग्रामीण कर रहे चीतों पर डंडों और पत्थरों से हमला
कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.जिसमें वीरपुर क्षेत्र में मादा चीता ज्वाला और उसके शावकों पर ग्रामीण डंडों और पत्थरों से हमला करते नजर आ रहे है.
वन विभाग की ओर से जारी सूचना चीता इंसानों पर नहीं करता हमला
हालांकि वन विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि चीता इंसानों पर हमला नहीं करता है. बह केवल जानवरों का शिकार करता है और अपना पेट भरता है.
अभी तक चीता ने इंसानों पर नहीं किया हमला
हालांकि चीता कई बार रिहायशी इलाकों में पहुंच चुका है. खेतों से लेकर शहर तक चीता पहुंचा है।पंरतु अभी तक किसी भी प्रकार की घटना इंसानों पर नहीं की है.
ग्रामीणों और लोगों में भय का माहौल
हालांकि चीता रिहायशी इलाकों में पहुंच जाता है या फिर सड़कों पर तो लोग और ग्रामीणों में भय का माहौल बन जाता है। कि यह चीता उन पर अटैक नहीं कर दे।