VIDE0: मगरमच्छों के बीच मुर्गे ने दिखाया स्वैग, हमला छोड़ो कोई पंख भी नहीं छू पाया

अगर देखा जाए तो एनिमल किंगडम काफी ज्यादा दिलचस्प होता है. यही कारण है कि जंगल के शॉकिंग वीडियो आए दिन इंटरनेट पर लोगों के बीच तेजी से वायरल होते रहते हैं. जंगल की एक बात बड़ी दिलचस्प है कि यहां किस जानवर का कब कौन सा रूप दिख जाए कहा नहीं जा सकता है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई बार शिकार भी शिकारी को धूल चटा जाता है और शिकारी बस मुंह ताकता रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां अकेले मुर्गें ने मगरमच्छ की नाक में दम करके उन्हें परेशान कर दिया.

Advertisement

जंगल को करीब से जानने वाले लोग बताते हैं कि यहां नदी के भीतर और उसके आसपास हमें संभलकर रहना चाहिए क्योंकि यहां एक ऐसा जीव रहता है जो पलभर में जंगल के राजा को भी मौत के घाट के उतार सकता है. जी हां, हम खतरनाक मगरमच्छ के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां एक अकेली मुर्गी ने सभी मगरमच्छों का बैंड बजाकर रख दिया और खतरनाक शिकारी केवल मुंह ताकते रह गए.

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मुर्गे को कई मगरमच्छों के बीच छोड़ दिया गया है. अब जैसे ही वो शिकारियों के करीब जाता है उसे सब घेर लेते हैं, लेकिन ये दृश्य यहीं खत्म नहीं होता. हैरानी की बात यह है कि मुर्गा न केवल डरता है, बल्कि वो खुद को बचाने के लिए अपनी पूरी हिम्मत झोंक देता है और वो इधर-उधर भागता है. अंत में किस्मत उसका साथ देती है और वो मौत मुंह से बाहर आ जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर @Nature1sScary द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां हंटिंग नहीं जंपिंग-जंपिंग चल रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस तरह अपने मजे के लिए किसी की जान को खतरे में नहीं डालते.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisements