उत्तर प्रदेश के बहराइच से 9 जुलाई को एक खबर सामने आई, जिसमें ड्यूटी के दौरान बंदरों से खेल रही 6 नर्सों को सस्सपेंड कर दिया गया है. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बहराइच के सरकारी महिला अस्पताल की नर्सों को बंदर के बच्चे के साथ खेलते हुए देखा जा रहा है. ये लोग एप्रन पहन कर और हॉस्पिटल की कुर्सी पर बैठ कर बंदर के साथ खेल रही हैं.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (Chief Medical Superintendent) डॉक्टर एमएम त्रिपाठी ने कहा है कि ये नर्सेज अस्पताल के गायनेकोलॉजी और ऑब्सट्रिक्स डिपार्टपेंट में ड्यूटी पर थीं.
UP के बहराइच मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी टाइम में बन्दर के बच्चे के साथ रील्स बनाना नर्सिंग स्टाफ को महँगा पड़ा। रील्स वायरल होते ही CMS ने 6 स्टाफ नर्स सस्पेंड कर दी है। इन पर कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत जांच भी बैठाई गई है। pic.twitter.com/u8lBOZf0DT
— Rajneesh Rastogi (@Rajneeshht) July 10, 2024
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संजय खत्री ने वायरल वीडियो होने के बाद सभी 6 नर्सों को सस्सपेंड कर दिया, जिन नर्सों को सस्पेंड किया गया है. उनके नाम हैं- अंजली, किरण, आंचल शुक्ला, प्रिया रिचार्ड, पूनम पांडेय और संध्या सिंह है. ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमएम त्रिपाठी ने दी. उन्होंने आगे कहा कि 5 लोगों की कमेटी का गठन किया गया है जो इस मामले की जांच कर रही है.
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संजय खत्री ने अपने बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नर्सों द्वारा ड्यूटी के दौरान बंदर के साथ रील बनाने की वजह से और काम में लापरवाही बरतने के कारण मेडिकल कॉलेज की छवि खराब हो रही है. जब तक इस मामले की जांच करने वाली कमेटी अपना रिपोर्ट नहीं सौंप दे रही है, तब तक इन नर्सों को काम पर वापस नहीं बुलाया जाएगा.