बिहार के नवादा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में एक पुलिसकर्मी के साथ बड़ी अनहोनी होते-होते बची. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी. आनन-फानन सुरक्षा में तैनात अन्य कर्मियों ने ड्राइवर से वाहन को पीछे लेने के लिए कहा और उसे बचाया. इसके बादकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उस पुलिसकर्मी का हालचाल पूछा.
चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच साझेदारी
उधर, राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच साझेदारी है. दोनों मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि महागठबंधन बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देगा. नवादा के भगत सिंह चौक पर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये बात कही.
बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देंगे
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि वोट आपका अधिकार है. यह अधिकार संविधान देता है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर यह अधिकार छीन रहे हैं. मैं, तेजस्वी और महागठबंधन के नेता कहना चाहते हैं कि बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं करने देंगे.
किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का है देश
राहुल गांधी ने कहा, बिहार में एसआईआर के नाम पर नए तरीके से वोट की चोरी हो रही है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आपका वोटर कार्ड जाएगा, फिर राशनकार्ड और फिर आपकी जमीन अडानी और अंबानी को दी जाएगी. यह देश अडानी और अंबानी का नहीं है. देश किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का है.