वीडियो, ब्लैकमेलिंग और सुसाइड… 10वीं की छात्रा के साथ हैवानियत की डरा देने वाली कहानी

महाराष्ट्र के सांगली जिले के आटपडी तालुका के करगनी गांव में बेहद चौंकाने वाली घटना घटी है. आरोप है कि गांव के गर्ल्स स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया. साथ ही इस घटना बारे में किसी को बताने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी. वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उसने बार-बार उसपर दूसरे दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव बनाया.

Advertisement

इस सब से से तंग आकर नाबालिग लड़की ने घर में लोहे की छत के बार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सबसे बुरी बात यह रही कि पुलिस ने घटना की जानकारी लिए बिना पूरे दिन मामला दर्ज नहीं किया. देर रात मामला दर्ज होने तक ग्रामीणों ने शव को लेने से मना कर दिया, तब जाकर मामला दर्ज किया गया.

Ads

नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न होने के बावजूद भी पोक्सो के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया तो आज ग्रामीणों ने खुद ही चार आरोपियों में से दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि से है और गांव में उसका आतंक है क्योंकि उसका राजनीतिक प्रभाव है. ग्रामीणों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि पुलिस ने खुद आरोपी को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया

इस मामले को लेकर भाजपा की महिला नेता नीता केलकर ने आटपाडी थाने पहुंचकर पुलिस को आड़े हाथों लिया और उसके बाद आरोपियों के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में राजू विट्ठल गेंड, रामदास गायकवाड़, अनिल नाना काले, रोहित सरजेराव खरात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें से राजू गेंड और रामदास गायकवाड़ को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और गिरफ्तार कर लिया. बाकी दो आरोपी अभी भी फरार हैं. गरीब परिवारों की नाबालिग लड़कियों को कुछ दिखाकर ब्लैकमेल करना, उनका इस तरह से फायदा उठाना और उनका वीडियो बनाना ग्रामीण इलाकों में आम बात होती जा रही है. अटपडी तालुका के करगनी गांव का मुख्य आरोपी पहले भी इस तरह के अपराध कर चुका है.

Advertisements