Vayam Bharat

VIDEO: किम जोंग ने खुद खड़े होकर कराई पुतिन के स्वागत की तैयारी, ऐसे दिखते हैं नॉर्थ कोरिया के एयरपोर्ट और सड़कें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार तड़के उत्तर कोरिया पहुंचे जहां कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने बेहद गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर रिसीव करने के बाद किम पुतिन के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हुए. पुतिन ने पूरी दुनिया खासकर पश्चिमी देशों की नींद उड़ाते हुए कहा कि दोनों देश अमेरिकी प्रतिबंधों को दूर करने के लिए एक-दूसरे को सहयोग करना चाहते हैं.

Advertisement

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने प्योंगयांग के एयरपोर्ट पर पुतिन से मुलाकात की. उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि उन्होंने हाथ मिलाया और गले मिले और बाद में किम पुतिन के साथ कार में बैठकर उन्हें प्योंगयांग के कुमसुसन स्टेट गेस्ट हाउस तक ले गए. एजेंसी ने उनकी मुलाकात को एक ऐतिहासिक घटना बताया जो दोनों देशों की दोस्ती और एकता की ‘अजेयता और स्थायित्व’ को दिखाती है.

उत्तर कोरिया पूरी दुनिया से अलग-थलग रहने वाला देश है जहां पुतिन 24 सालों में पहली बार गए हैं. यहां विदेशी नेता न के बराबर देखने को मिलते हैं. ऐसे में पुतिन की कोरिया यात्रा खुद कोरिया के लिए एक बड़ा इवेंट था जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की गई थीं.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें एयरपोर्ट पर बड़े-बड़े रेड कार्पेट बिछाए जा रहे हैं. किम रेड कार्पेट पर खड़े होकर पुतिन का इंतजार करते दिख रहे हैं. जैसे ही पुतिन अपने विमान की सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं, किम आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाते हैं और फिर दोनों नेता बड़ी ही गर्मजोशी से गले मिलते दिखते हैं. दोनों नेता कुछ देर रुककर बातचीत करते हैं और पुतिन एक बार फिर किम को गले लगाते हैं जिसके बाद किम उन्हें चलने का इशारा करते हैं.

एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में बाइक सवार सुरक्षा बलों के बीच पुतिन और किम का काफिला आगे बढ़ रहा है. गगनचुंबी इमारतों के बीच बनी चौड़ी सड़क पर गुजरते काफिले का यह वीडियो तड़के सुबह का लग रहा है.

वीडियो में पुतिन अपनी कार से निकलते दिख रहे हैं. वो किम जोंग उन के साथ बातचीत करते हुए आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.

पुतिन 24 सालों में उत्तर कोरिया की अपनी पहली यात्रा पर हैं. किम से मिलने के बाद पुतिन ने कहा कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया है जिसकी वो सराहना करते हैं. रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू किया था.

पुतिन ने कहा कि दोनों देश न्याय, संप्रभुता के लिए पारस्परिक सम्मान, बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था की स्थापना में बाधा डालने की पश्चिमी कोशिशों का मजबूती से विरोध करना जारी रखेंगे.

पुतिन की उत्तर कोरिया यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब कोरिया यूक्रेन में रूस के युद्ध को जारी रखने के लिए जरूरी हथियारों की आपूर्ति कर रहा है. बदले में रूस उसे आर्थिक सहायता और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर कर रहा है जिसे लेकर डर है कि किम उसे अपने परमाणु कार्यक्रम में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisements