Vayam Bharat

Video: LIVE मैच में खिलाड़ी के सिर पर गिरी बिजली, मैदान पर ही मौत

खेल के मैदान पर अकसर कई खिलाड़ियों की जान गई है. अकसर खिलाड़ी चोट की वजह से दम तोड़ देते हैं लेकिन पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी की आसमानी आफत ही वजह से मौत हो गई. पेरू में यूवेनटुड बेलाविस्ता और फैमिलिया कोका के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था और इस दौरान भारी बारिश होने लगी. फुटबॉल का खेल बारिश के दौरान भी जारी रहता है और यहां भी ऐसा ही हो रहा था लेकिन तभी मैच के दौरान आसमान से बिजली गिरी और इसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए. इस हादसे में एक खिलाड़ी की जान तक चली गई.

Advertisement

पेरू में लाइव मैच में दर्दनाक हादसा

पेरू में हो रहे इस मुकाबले के दौरान बारिश काफी तेज होने लगी जिसके बाद रेफरी ने खिलाड़ियों को खेल रोक मैदान से बाहर आने को कहा. खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रही रहे थे लेकिन तभी आसमान से बिजली गिरी और इसकी चपेट में 39 साल के खिलाड़ी जॉस ह्यूगो डी ला क्रूज मेसा आ गए. मेसा के सिर पर बिजली गिरी और वो मैदान पर ही मारे गए. मेसा के साथी खिलाड़ी भी बिजली की चपेट में आए और वो बुरी तरह झुलस गए. इन खिलाड़ियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

एक और खिलाड़ी की जान खतरे में

मेसा की तो जान चली गई है लेकिन अभी एक और खिलाड़ी की जिंदगी खतरे में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलकीपर हुआन चोका भी इस हादसे में बुरी तरह झुलसे हैं और वो आईसीयू में एडमिट हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच को हादसे के बाद रद्द कर दिया गया था.

भारत में भी हो चुका है ऐसा हादसा

पेरू से पहले भारत में भी इस तरह का हादसा हो चुका है. इसी साल झारखंड के सिमडेगा में बिजली गिरने से तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में पांच और खिलाड़ी झुलस गए थे. ये सभी खिलाड़ी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे.

Advertisements