कोटा में सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई. किसी तरह अंदर बैठे लोगों ने कार साइड लगाई और उससे बाहर आए. तब तो उनकी जान बच पाई. बताया जाता है कि चलती कार के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद देखते-देखते पूरी की पूरी कार आग का गोला बन गई.
कार में आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम कोटा दक्षिण के श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. CFO राकेश व्यास ने बताया कि एमपी नंबर की कार में आग लगने की सूचना पर एक दमकल मौके पर भेजी थी. जानकारी के अनुसार कार में दो महिला समेत तीन लोग बैठे हुए थे. वह घटोत्कच सर्किल की तरफ से गोबरिया बावड़ी पहुंचे, तो अचानक इंजन की तरफ से धुआं उठने लगा.
ब्रेकिंग #कोटा
राजस्थान के कोटा में गोगरिया बावड़ी चौराहा पर तेज तापमान के कारण गाड़ी में आग लगी, कार धूं-धूं कर जलती रही, लोगो की भीड़ जमा हो गई #kota #rajasthan #firesafty pic.twitter.com/X409KXL0Lt— Atulya Bharat News (@atulyabharat_tv) May 27, 2024
इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने कार को साइड में खड़ा किया. इसके बाद अंदर बैठे सभी लोग बाहर आ गए. इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ. फिर देखते ही देखते कुछ ही देर में आग तेजी से फैल गई. इस वजह से कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल गया. व्यास ने बताया कि कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
शहर में वाहनों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. तीन दिन पहले भी महावीर नगर थाना क्षेत्र में एक वैन में आग लग गई थी. TVS सर्कल के पास 22 मई को रात में वैन में आग लगी थी. इससे पहले भी कई वाहन आग की चपेट में आ चुके हैं. व्यास ने बताया कि गर्मी अधिक पड़ रही है. ऐसे में वाहनों में पेट्रोल कम भरवाए, ओवर हीटिंग से बचाए, थोड़ी-थोड़ी देर में इंजन पर पानी डालते रहें. इससे इंजन के गर्म होने पर आग लगने का खतरा नहीं रहेगा.