Vayam Bharat

VIDEO: ‘जय फिलिस्तीन’ नारे के विरोध में असदुद्दीन ओवैसी के घर की नेम प्लेट पर पोती गई कालिख

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को दावा किया कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर ‘अज्ञात बदमाशों’ ने काली स्याही फेंक दी है. ओवैसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में कहा कि आज कुछ ‘अज्ञात बदमाशों’ ने मेरे घर पर काली स्याही फेंक दी. अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया है. जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की.

Advertisement

ट्वीट में ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए पूछा कि यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी टैग किया और कहा कि कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं.

सांसद ने कहा कि मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से मैं नहीं डरता. सावरकर-प्रकार की यह कायरतापूर्ण हरकत बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ. स्याही फेंकने या पत्थरबाजी करने के बाद भाग मत जाना.

गौरतलब है कि ओवैसी द्वारा संसद में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन बोलने पर विवाद हुआ था. इसकी संसद के अंदर और बाहर भी निंदा हुई थी. तभी से ओवैसी का विरोध हो रहा है.

यह हमला कोई अकेली घटना नहीं है. ओवैसी के दिल्ली आवास को कई बार निशाना बनाया गया है. पिछले साल अगस्त में दिल्ली के अशोका रोड स्थित उच्च सुरक्षा वाले इलाके में ओवैसी के आवास के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए पाए गए थे. इससे पहले फरवरी में बदमाशों ने पत्थर फेंके थे और एंट्री गेट पर लगी उनकी नेमप्लेट को तोड़ दिया था. उस समय ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था कि 2014 के बाद से उनके आवास पर यह चौथा ऐसा हमला है.

2022 में सांसद के काफिले पर उत्तर प्रदेश में उस समय हमला हुआ था, जब वह मेरठ से दिल्ली जा रहे थे. हमले में बाल-बाल बचे ओवैसी ने बताया था कि उनके वाहन पर चार राउंड गोलियां चलाई गईं. मामले के सिलसिले में दो युवकों सचिन (25) और शुभम (28) को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisements