पुलिस चौकी के सामने हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,कार सवारों ने बस चालक-कंडक्टर को पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना की फुटेज

प्रतापगढ़ :  नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित भगवा चौकी के पास गुरुवार को एक अजीब घटना घटी कार सवार युवकों के समूह ने रोडवेज बस के चालक और कंडक्टर को बीच सड़क पर बुरी तरह पीट दिया.यह घटना पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई.जिससे मौके पर अपना तफरी मच गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कार सवांरों का आरोप था कि रोडवेज बस में उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी.इसी बात को लेकर उन्होंने रास्ता रोक कर चालक और कंडक्टर से मारपीट शुरू कर दी.सड़क पर हुई इस झड़क को राजगीरों और यात्रियों ने भी देखा.इस कारण यातायात भी प्रभावित हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही भगवा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.पुलिस ने दोनों पक्षों को नगर कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू की है.

मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.पुलिस इस फुटेज की जांच कर रही है.

घटना के दौरान रोडवेज बस में मौजूद यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.मामले की छानबीन जारी है.

Advertisements