SBI ऑफिस में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, विदाई के बहाने कर्मचारियों ने किया शोर-शराबा और नाच-गाना

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कर्मचारियों ने ऑफिस परिसर में देर रात शराब पार्टी और डांस किया। यह पार्टी सर्विस मैनेजर के रायपुर ट्रांसफर की विदाई के नाम पर की गई। रविवार रात हुए इस आयोजन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Advertisement

नया बैंक भवन बना शराब पार्टी का अड्डा

ओल्ड बस स्टैंड के पास बने नए SBI भवन में यह पार्टी आयोजित हुई। कर्मचारियों ने शराब की बोतलों के साथ जाम छलकाए और तेज म्यूज़िक पर देर रात तक डांस किया। शोर इतना था कि मुख्य सड़क तक आवाजें सुनाई दे रही थीं, जिससे आसपास के लोग परेशान हो गए।

वीडियो वायरल, पर शिकायत नहीं

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बावजूद अब तक किसी ने पुलिस या प्रशासन को लिखित शिकायत नहीं दी है। हालांकि, राहगीरों और स्थानीय लोगों ने देर रात बैंक से आ रही तेज आवाजों पर नाराजगी जाहिर की है।

मैनेजर ने खेद जताया, अनुमति का जवाब टाला

शाखा प्रबंधक अभय प्रताप सिंह ने पार्टी की पुष्टि करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक विदाई पार्टी थी। किसी को असुविधा हुई हो तो हमें खेद है।” हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि बैंक भवन में शराब पार्टी की कोई आधिकारिक अनुमति ली गई थी या नहीं।

आबकारी विभाग ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला

आबकारी निरीक्षक वतन चौधरी ने कहा, “हमें पार्टी की जानकारी नहीं थी। सार्वजनिक स्थल पर होता तो कार्रवाई करते। बैंक परिसर प्रबंधन के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए मामला हमारे दायरे से बाहर है।”

समाजसेवियों और नेताओं ने जताई आपत्ति

वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गांधी और पूर्व कांग्रेस नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकारी संस्था में इस तरह की गतिविधि शर्मनाक है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Advertisements