बलौदाबाजार। जिले के गिरौदपुरी चौकी क्षेत्र में एक युवक द्वारा तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक खुलेआम तलवार लहराते हुए केक काट रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम सूरज साहू है, जो ग्राम पोस्ट बरेली, थाना गिधौरी का निवासी है।
इस तरह हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन समाज में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देता है और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है। घटना के सामने आने के बाद से ही स्थानीय लोगों में रोष है, और वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकती हैं और भविष्य में अपराध बढ़ने की संभावना है। सवाल यह भी उठ रहा है कि युवक के पास तलवार आई कहां से और उसने ऐसा क्यों किया?
क्या यह सिर्फ शोहरत पाने का तरीका था या इसके पीछे कोई और मंशा थी? इस तरह के कृत्य समाज गलत संदेश जा रहा है, जिसकी वजह से और भी कई हुआ इस तरह की पैटर्न को फॉलो भी करते हैं। इसलिए प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
रायपुर में महापौर के बेटे पर हुई थी FIR
राजधानी रायपुर में महापौर का बेटा सड़क पर जन्मदिन मना रहा था और केक काटा था, जिसे हाई कोर्ट में भी संज्ञान लिया था। इसके बाद महापौर के बेटे के खिलाफ FIR हुई थी, वहीं सचिन से शपथ पत्र भी मांगा था कि इस तरह की हरकतें सड़कों पर ना हो। लेकिन अब यह पैटर्न युवा फॉलो कर रहे हैं।
वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद क्या पुलिस मामले को गंभीरता से लेगी यह देखने वाली बात है।