Vayam Bharat

रिश्वत मांगते हुए कांस्टेबल का वीडियो हुआ वायरल, विभाग ने की कार्रवाई

हरदोई: जिले की सवायजपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह चौहान को पुलिस अधीक्षक हरदोई ने शनिवार दोपहर पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न करने पर लाइन हाजिर कर दिया है. कांस्टेबल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह लिप्टिस की ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को रोक कर कमर्शियल कराने को बात सुनाई पड़ रहा था. मजदूरों ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.

Advertisement

ज्ञात हो कि बीते दिनों एक ट्रैक्टर-ट्राली पर लिप्टिस की लकड़ी ले जाई जा रही थी, जिसका पीछा करते हुए सवायजपुर कोतवाली के कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने पाली थाना क्षेत्र में पाली-रूपापुर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया और रुपए की मांग करने लगा.

मजदूरों ने कहा कि रुपापुर पुलिस चौकी में रुपए दे चुके हैं एवं लिप्टिस की लकड़ी ले जाने में छूट है, परमिट की आवश्यकता नहीं होती है. एक राहगीर द्वारा सिपाही का वीडियो बनाया गया, कैमरा देखकर उसने अपने सुर बदल दिए.

कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ट्रैक्टर ट्राली पर सवार मजदूरों और चालक से ट्रैक्टर को कमर्शियल कराए जाने की बात कहने लगा, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो की जांच क्षेत्राधिकार हरपालपुर रवि प्रकाश ने की, जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन ने कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.

Advertisements