सीधी: जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझिगवा में बहुती प्रपात नहर निर्माण कार्य के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां खुलेआम डीजल को एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में शिफ्ट किया जा रहा था. मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे का बताया जा रहा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने पिकअप वाहन रोककर विरोध दर्ज कराया.
ग्रामीणों का कहना है कि तेज धूप में खुले में डीजल बदलना बेहद खतरनाक है. थोड़ी सी चूक से बड़ा ब्लास्ट हो सकता था. पिकअप वाहन पर पंकज कंस्ट्रक्शन का नाम लिखा हुआ था, जो नहर निर्माण कार्य में जुड़ा है. वाहन क्रमांक एमपी 53 GA 2546 का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर और उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने नाम बताने से इनकार कर दिया.
ग्रामीणों ने चौकी पिपराव में की शिकायत
ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह डीजल वैध था या अवैध, इसकी हमें पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन खुलेआम इस तरह डीजल शिफ्ट करना लापरवाही से कम नहीं है. लोगों ने चौकी पिपराव में इसकी शिकायत की है और जांच की मांग की है.
पुलिस का बयान, आवेदन पर होगी कार्रवाई
चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत उनके पास नहीं आई है. यदि आवेदन दिया जाता है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.