जमीन विवाद में हुई फायरिंग का वीडियो वायरल: प्रतापगढ़ में दो महिलाएं घायल, चौकी इंचार्ज पर संरक्षण देने का आरोप

प्रतापगढ़: रानीगंज तहसील स्थित जरियारी गांव में गुरुवार को पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में दो महिलाएं घायल हो गई. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, विवाद की जड़ में घाटा संख्या 348 / 0.705 हेक्टेयर भूमि है. पीड़ित पक्ष ने इसमें से 0.077 हेक्टेयर भूमि का बैनामा कुंवर आनंद सिंह से अपनी माता विमला देवी के नाम कराया था. बैनामे के बाद उन्हें भूमि का अवैध कब्जा भी मिल गया था.

Advertisement
हालांकि, अन्य खातेदार अजय प्रताप सिंह ने सिविल न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थगन आदेश के बावजूद अजय प्रताप सिंह उनके पुत्र अनूप सिंह और वाफटी सिंह जबरन भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ितों ने जामताली चौकी प्रभारी हरिमोहन राजपूत पर विपक्षियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है. क्षेत्रीय लेखपाल ने स्थल पर यथा स्थिति बनाए रखने की रिपोर्ट दी थी, लेकिन इसके बावजूद हिंसक घटना हो गई.

बुधवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें पुलिस ने समझौता कराया था. लेकिन गुरुवार को स्थिति बिगड़ गई और फायरिंग हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग घरों में दबके हुए हैं. पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है.

पीड़ित पक्ष ने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है. पीड़ितों का आरोप है कि विपक्षियों को स्थानीय पुलिस का समर्थन प्राप्त है, जिससे खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. विपक्षी पक्ष के लोगों पर पहले से कई अपराधी मामले दर्ज होने की भी बात सामने आई है.

Advertisements