जिला जेल ब्रेक की घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में किशोर टीवी पर फिल्मी गाना देखते हुए नजर आ रहा है। इस घटना से संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में एक नाबालिग चेयर पर बैठा दिख रहा है, जो आदतन अपराधी बताया जा रहा है। सामने दीवार पर लगे टीवी पर गाना चल रहा है। इतना ही नहीं, इस वीडियो को किशोर ने खुद “कोरबा जेल में ऐश” कैप्शन के साथ इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया।
वीडियो सामने आते ही बाल संप्रेषण गृह प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सवाल यह है कि संप्रेषण गृह में नाबालिग के पास मोबाइल कैसे पहुंचा और परिसर में लगे टीवी पर गाने कैसे देखे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस किशोर पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है।
पहले भी आ चुके हैं मामले
इससे पहले भी संप्रेषण गृह से किशोरों के भागने और अनुशासनहीनता के मामले सामने आ चुके हैं। हर बार जांच के नाम पर मामला दबा दिया जाता है, ठोस कार्रवाई नहीं होती। यह घटना कोरबा के जेल से चार बंदियों के फरार होने के बाद सामने आई है।