उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपशब्द कहने का मामला सामने आया है.यह घटना जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के गोपियां गांव की है, जहां के दो युवकों ने एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.वीडियो में युवकों द्वारा बाबा साहेब के लिए आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है.वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया.
एक युवक बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करता दिखाई दे रहा है। टिप्पणी न केवल सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने वाली है, बल्कि संविधान निर्माता के प्रति अपमानजनक भी है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों में आक्रोश फैल गया और इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों पर FIR दर्ज की है.
मोतीपुर थाना पुलिस ने इस मामले में भीम आर्मी के तहसील संयोजक उदयराज अंबेडकर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी युवक गोपियां गांव के निवासी हैं और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय प्रतीकों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान या पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है और अन्य भड़काऊ कंटेंट पर भी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही है.