Amanatullah Khan Latest News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दंगल चरम पर है. इस बीच दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और सीटिंग विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ओखला के विधायक का बेटा दिल्ली पुलिस को धमकी देता नजर आ रहा है. वीडियो ओखला विधानसभा के नफीस रोड का बताया जा रहा है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस जामिया नगर के एसएचओ नरपाल सिंह यादव बीती रात अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. वह अपनी टीम के साथ गुरुवार को रात के करीब 8.30 बजे गश्त कर रहे थे. इस दौरान वहां से अमानतुल्लाह खान का बेटा बाइक पर सवार होकर गुजरा. पुलिस का कहना है कि बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था.
गश्त के दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने मॉडिफाइड बाइक और उसके चालक को रोका. पुलिस ने कहा, “बाइक का चालान होगा. इस पर बाइक चालक ने पुलिस को फोन मिलाकर विधायक से बात कराने की कोशिश की.”
बाइक चालक ने खुद को विधायक का बेटा अनस बताया. साथ ही पुलिस से कहा, “आप मुझे गिरफ्तार करोगे न. गिरफ्तार करो. साथ ही ये भी कहा कि मैं लॉ का स्टूडेंट हूं. तुम एमवीए एक्ट में चालान नहीं कर सकते.” पुलिस ने कहा कि चालान मॉडीफाइड बाइक का एमवीए एक्ट में ही होगा. इसपर युवक ने कहा कि लो मेरी बाइक और लेकर जाओ. मैं, नहीं जा रहा थाने.
मॉडीफाइड बाइक जब्त
दिल्ली पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने पर आरोपी थाने जाने के लिए तैयार हुआ. उसके बाद पुलिस की टीम ने उसके बाइक का चालान काटा और उसकी बाइक जब्त कर ली. दिल्ली पुलिस ने 20 हजार रुपये का चालान किया है. अब उसी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.