Vayam Bharat

Mumbai: शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की कार धोते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, सुरक्षा के लिए है तैनाती

Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwad: मुंबई में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की कार धोते पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या यह पुलिसकर्मी की सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक की सुरक्षा ड्यूटी का हिस्सा था.

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह पुलिसकर्मियों के दुरुपयोग का एक बेहतरीन मामला है. उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है.

हालांकि इस मामले में संजय गायकवाड़ ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने नाश्ते के बाद कार में उल्टी की थी और इसी वजह से वो कार को साफ ​​करने के लिए खुद आगे आया. उन्होंने कहा कि किसी ने उसे कार साफ करने के लिए नहीं कहा था.

आपको बता दें कि शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ पहले भी विवादों में रह चुके हैं. उन्होंने फरवरी में दावा किया था कि उन्होंने ने साल 1987 में एक बाघ का शिकार किया था और उसके दांत को वो अपने गले में पहनते रहे हैं.

इसके तुरंत बाद, राज्य वन विभाग ने सहायक उपकरण को जब्त कर लिया था और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत उन पर आरोप लगाया गया था. बाघ के दांत को फोरेंसिक पहचान के लिए भेजा गया था.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी के विधायक संजय गायकवाड़ ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके दावा किया था कि उन्होंने एक बड़ी बिल्ली का शिकार किया है.

Advertisements