आरटीओ हरदोई के आर.आई. का वीडियो वायरल: सिगरेट पीकर दिखाई तानाशाही, अनुशासनहीनता पर उठे सवाल

हरदोई: हरदोई में योगी सरकार जहां लगातार अधिकारियों-कर्मचारियों से अनुशासन और ईमानदारी की अपेक्षा कर रही है. वहीं संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) हरदोई में तैनात क्षेत्रीय निरीक्षक (आर.आई.) उमेश चंद्र कटियार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने पूरे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में आर.आई. को सड़क पर वाहनों का फिटनेस चेक करते समय हाथ में सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं, उनके ड्राइवर पप्पू का भी वीडियो सामने आया है. जिसमें वह आरटीओ कार्यालय में अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर सिगरेट पीते और रुतबा जमाते दिख रहा है.

सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान पहले से ही कानूनन अपराध है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन में रहने और जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके, आर.आई. और उनके ड्राइवर द्वारा खुलेआम आदेशों की अवहेलना करना यह दर्शाता है कि अधिकारियों पर सरकार की सख्ती का कोई असर नहीं है.

स्थानीय नागरिकों और परिवहन कार्यालय में आने वाले वाहन मालिकों का कहना है कि आर.आई. का रवैया पहले से ही तानाशाही भरा है. अब वीडियो वायरल होने के बाद यह साफ हो गया है कि वे कानून-नियमों की परवाह किए बिना मनमानी कर रहे हैं. ड्राइवर का अधिकारी की कुर्सी पर बैठना और कार्यालय में सिगरेट पीना न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि सरकारी गरिमा का भी खुला अपमान है.

यह पूरा मामला प्रशासन की साख पर सवाल खड़े करता है. लोगों का कहना है कि जब अधिकारी और उनके कर्मचारी ही कानून तोड़ेंगे तो आम जनता पर रोक-टोक का कोई औचित्य नहीं रह जाता. सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करेगी या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद लोग यह जानना चाहते हैं कि अनुशासनहीनता और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इन पर क्या कार्यवाही होगी और कितना जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement