Vayam Bharat

ट्रेन की साइड बर्थ का वीड‍ियो वायरल, मिले 1 करोड़ व्यूज, लोग बोले- किसी को नसीब न हो…

सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेन में सीट न मिलने के बाद यात्रियों की परेशानियों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में, फेस्टिवल सीजन के दौरान ऐसे कई वीडियो सामने आए, जो यात्रियों की मुश्किलों को दुनिया के सामने लाते हैं. कोई बाथरूम के पास की सीट पर सफर करता नजर आता है, तो कोई सीट न मिलने पर किसी तरह जुगाड़ लगाकर सफर करता है.

Advertisement

हालांकि, इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो सीट मिलने के बाद की परेशानी दिखा रहा है. यह समस्या ट्रेन कोच की साइड बर्थ सीट से जुड़ी है.

सोशल मीडिया पर ट्रेन यात्रा की परेशानियों को लेकर वीडियो वायरल होना आम बात है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने साइड बर्थ पर सफर करने की समस्याओं को उजागर किया. यह वीडियो त्योहारों के दौरान वायरल हुआ और अब तक इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

वीडियो में क्या दिखता है?

इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन की साइड अपर बर्थ पर लेटा हुआ नजर आता है. यह सीट कोच के दरवाजे के पास है, जहां यात्रियों का लगातार आना-जाना लगा रहता है. हर बार दरवाजा खुलने और बंद होने से शख्स की नींद बार-बार टूटती है. वह सोने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन इस अजीब स्थिति के चलते चैन से सो पाना मुश्किल हो जाता है.

साइड बर्थ की समस्याओं पर बहस

वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं. कुछ ने शख्स के प्रति सहानुभूति जताई, तो कुछ ने सलाह दी कि वह अपना सिर बर्थ की दूसरी तरफ कर सकता था. हालांकि, साइड बर्थ पर सफर करने वाले कई यात्रियों ने इस मुद्दे पर सहमति जताई कि यह सीट आरामदायक नहीं होती, खासकर जब यह दरवाजे के पास हो. वहीं किसा का कहना था कि ये सीट किसी को नसीब नहीं हो.

Advertisements