Left Banner
Right Banner

15 मिनट में 3 जर्सी गाय चोरी करने का VIDEO:टाटा-सूमो में ठूसकर ले गए चोर, 3-4 किलो दूध देती थी, बछड़ा घर में बंधा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 3 जर्सी गायों को घर से 15 मिनट में चुराकर चोर ले गए। वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी तीनों गायों को टाटा सूमों में ठूंस-ठूंसकर भरकर ले गए हैं। गाय 3 से 4 किलो दूध देती थी। मामला कापू थाना क्षेत्र है।

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि तीनों गायों को चोर रस्सी सहित एक-एक कर ला रहे हैं। गायों को गाड़ी में जबरन लोड कर रहे हैं। लोड करते ही पलक झपकते मौके से फरार हो जाते हैं। बछड़ा घर में ही बंधा हुआ है। मवेशी मालिक ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

सुबह देखा घर में बंधी गाय गायब थी

जानकारी के मुताबिक, कापू के कई घरों में ग्रामीणों ने गाय पालन किया है। जिसे रात के समय घर के बाहर ही बांध दिया जाता है या फिर वहीं छोड़ दिया जाता है। कापू के अंबेडकर चौक का रहने वाला जगदीश कुर्रे अपने घर के बाहर देशी जर्सी गाय को बांधकर रखा हुआ था।

एक साथ 3 गायों की चोरी से पशुपालकों मे ंनाराजगी

शुक्रवार (8 अगस्त) सुबह जब उसने देखा कि गाय वहां नहीं है, तो आसपास खोजबीन शुरू कर दिया। इसी दौरान गांव के पवन कुर्रे और गणेश मिरी ने भी उसे बताया कि उनकी भी गाय गांव में कहीं नजर नहीं आ रही है। एक ही रात में गांव में 3 गाय नजर नहीं आने पर उन्हें मवेशी चोरी की शंका हुई।

बताया जा रहा है कि उसमें से पवन कुर्रे की गाय ने हाल ही में एक बछड़े को जन्म दिया था। जिसके बाद मवेशी मालिकों ने मामले की शिकायत थाने में की। जहां पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

पहले भी हो चुकी चोरी

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कापू थाना क्षेत्र में अक्सर कई तरह की घटनाएं घटित होते रहती है। इससे पहले पूर्व में एक भैंस की चोरी हो चुकी है और पास के गांव में लिप्ती से एक मवेशी की चोरी हुई है। लगातार मवेशी चोरी की घटनाएं अब इस क्षेत्र में हो रही है।

मामले में जांच की जा रही

इस संबंध में कापू थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव ने बताया कि मवेशी चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है। मवेशी मालिकों की शिकायत के बाद मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisement