Vayam Bharat

“झुकेगा नहीं साला” स्टाइल में दो दोस्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

हरदोई: संडीला कस्बे में टॉकीज और मयखाने के बीच शराब के पैग में बेईमानी को लेकर दो दोस्तों की फिल्मी फाइट का एक वीडियो वायरल हुआ है.वायरल वीडियो में दोनों दोस्त आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.इस मारपीट के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisement

हरदोई जिले के संडीला कस्बा स्थित प्रतिभा टॉकीज के सामने शराब का ठेका है.इसी शराब के ठेके और टॉकीज के बीच में सड़क पर सरेआम शराबियों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक यह मारपीट शराब के बनाए गए पैग में कम-ज्यादा की बेईमानी को लेकर शुरू हुई है.वहीं सोशल मीडिया पर इन वीडियो को वायरल करने के साथ कंटेंट में लोग पुष्पा फिल्म का डायलॉग झुकेगा नहीं साला लिख रहे हैं.

हालांकि मारपीट में जमीन पर गिरे एक दोस्त को दूसरा घूसों से फिल्मी फाइट वाले अंदाज में मारता हुआ दिखाई पड़ रहा है.तमाशबीन इस मारपीट के मामले में बीच बराव भी नहीं कर रहे हैं.सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में ज्यादातर लोग दोनों दोस्तों के द्वारा की जा रही मारपीट को मजाकिया लहजे में देख रहे हैं.यह वीडियो की वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और कार्यवाही शुरू कर दी है.

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि संडीला कस्बे में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में दो शख्स आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.स्थानीय पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisements