लोको पायलट को पीटने वाली पत्नी का वीडियो वायरल, अब बोली- पति से प्यार करती हूं, गलती हो गई

मध्य प्रदेश के सतना में एक लोको पायलट का घरेलू हिंसा से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में लोकेश माझी नाम का शख्स अपनी पत्नी से बचने के लिए हाथ जोड़कर विनती करता दिखाई दे रहा है, जबकि उसकी पत्नी, सास और साला उसे बेरहमी से पीट रहे हैं. इस घटना के बाद पीड़ित लोको पायलट की पत्नी हर्षिता का बयान सामने आया है. जिसमें उसने कहा कि उससे गलती हो गई है और वो अपने पति से बेहद प्यार करती है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पीड़ित पति लोकेश माझी ने सतना कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. कई बार पत्नी ने झूठे मुकदमे की धमकी दी और मारपीट की.

लोकेश ने घर में कैमरे लगवाए थे, जिनमें 20 मार्च को हुई मारपीट कैद हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पन्ना और सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पत्नी, सास व साले को नोटिस जारी कर दिया है. पीड़ित लोकेश का कहना है कि उसने और उसके परिवार ने कोई भी दहेत की मांग नहीं की है. उसने तो एक गरीब लड़की से शादी की.

इस मामले में सतना पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ BNS की धारा 296, 115(2), 351(3), 351(5) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में भेज दिया है. अदालत ने आरोपियों को 7 अप्रैल को पेश होने के आदेश दिए हैं. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद हर्षिता का बयान भी सामने आया है उसने कहा कि पति ने उल्टा सीधी बोल दिया था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस बात पर बहस हो गई थी. फिर मैंने अपना मंगलसूत्र मांगा उन्होंने कहा उनके पास नहीं है. गलती से पति पर हाथ उठ गया हम तो अपने पति को बहुत प्यार करते हैं. इसके अलावा हर्षिता ने कहा कि वो अपनी पति से तलाक नहीं चाहती है. सबके सामने हाथ जोड़कर पैर पकड़कर माफी मांग रही हूं. आगे से कभी ऐसी गलती नहीं होगी.

Advertisements