Vayam Bharat

Video: आग का गोला बनने से बची निजी बस, चलती बस से अचानक निकलने लगा तेज धुंआ…

Uttar Pradesh: अमेठी में चलती बस में अचानक बीच चौराहे तेज धुंआ निकलने से हड़कंप मच गया. धुंआ निकलते ही बस में बैठे यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने धुंए पर काबू पाया, इस दौरान चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित नौगजी चौराहे का है जहाँ एक निजी बस जायस से रायबरेली की तरफ जारही थी.बस अभी नौगजी चौराहे पर पहुँची ही थी कि बस से तेज धुंआ निकलने लगा. धुंआ निकलते ही बस में बैठे आधा दर्जन बस से कूदकर मौके से भागे.बस मे तेज धुंआ उठते ही पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई और दुकानदार अपने शटरो को गिराने में जुट गए.घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही जायस एसएचओ रवी सिंह और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और धुंए पर काबू पाया, इतना तेज धुंआ बस से कैसे निकली इसकी जानकारी नही हो पाई लेकिन ड्राइवर के मुताबिक बस का ब्रेक शू जाम होने से ऐसा हुआ.

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी शिवकुमार ने बताया कि बस बस अड्डे से निकलकर बस रायबरेली की तरफ जा रही थी तभी नौगजी चौराहे के पास अचानक बस से तेज धुआं उठने लगा. जिसके बाद पुलिस और ऑफ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची जिसके बाद धुंए को बुझाया गया. बस में धुंआ निकलते ही पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई थी.

Advertisements