Vayam Bharat

VIDEO: बल्लेबाज ने मारा शॉट, बॉलर के प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद, पिच पर ही हुई मौत

महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. क्रिकेट खेलने के दौरान 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चे द्वारा गेंद फेंकने के बाद जब बल्लेबाज उसी की तरफ मारता है तो गेंद उसे लगती है और वो वहीं गिर जाता है. अस्पताल ले जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पुणे में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. 11 साल के बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए मौत हो गई. दरअसल पुणे के लोहगांव में क्रिकेट खेलते समय बच्चे के प्राइवेट पार्ट में गेंद से चोट लग गई जिससे उसकी मौत हो गई.

https://twitter.com/IndiaDLive/status/1787399061772845069?t=og0XkSAL-CXKyA4rL7CFDg&s=19

बच्चे की मौत के बाद वहां हड़कंप मच गया है. मृतक लड़के की पहचान शौर्य उर्फ शंभू कालिदास खांडवे के रूप में हुई है. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. हादसा गुरुवार को हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक शौर्य अन्य दोस्तों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक शौर्य गेंदबाजी कर रहा था और एक बच्चा बैटिंग कर रहा था. जैसे ही शौर्य ने गेंद फेंकी बल्लेबाज ने गेंद सीधे शौर्य की दिशा में मारी जो उसके प्राइवेट पार्ट पर जोर से लगी. कुछ ही देर में शौर्य जमीन पर गिर पड़ा.

उसे गिरता देख अन्य खिलाड़ी और उसके दोस्त उसकी ओर दौड़े. पहले तो दोस्तों को कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने दूसरे क्रिकेट खेलने वाले लड़कों को बुलाया और शौर्य को देखने के लिए कहा.

शौर्य को उठाया गया और अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शौर्य उर्फ शंभू की मौत हो चुकी थी. इस मामले में विमानतल थाने में आकस्मित मौत का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisements