VIDEO: अमरनाथ यात्रियों की बस का ब्रेक हुआ फेल, चलती बस से कूदे यात्री, सेना ने ऐसे बचाई सबकी जान

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के पास जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का ब्रेक फेल हो गया. मंगलवार सुबह हुई इस घटना के कारण बस ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया. बस में सवार 40 श्रद्धालुओं में कुछ लोग चलती बस से कूद गए.

बस को बेकाबू होता देख स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवानों ने चलती बस के टायर के सामने बड़े पत्थर रखे, जिससे बस रुक गई. पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु दर्शन करके पंजाब के होशियारपुर जा रहे थे. हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 तीर्थयात्री सवार थे जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि बनिहाल के नजदीक नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर बस को नहीं रोक सका. अधिकारियों ने यह भी बताया कि सेना की क्विक रिएक्शन टीम एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों की मदद की.

पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे के पास नाला था. अगर जवान बस को समय पर रोकने में कामयाब नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. घायलों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. इनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई थीं.

Advertisements
Advertisement