वीडियो वायरल: इटावा में हादसे के बाद पुलिस पर पांच हजार की लेनदेन का आरोप

इटावा :  बुधवार की शाम इटावा के डिभौली यमुना नदी पुल पर एक वेगनआर कार और एक बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

पुलिस की तत्परता और विवाद
शाम लगभग 6:30 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही चकरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल कराया. दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हुआ, जिसमें बोलेरो चालक ने कार के नुकसान की भरपाई करने की सहमति दी. हालांकि, इस मामले में तब नया मोड़ आ गया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में क्राइम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार को पांच हजार रुपए के लेनदेन की बात करते हुए सुना गया, जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए.

इंस्पेक्टर का स्पष्टीकरण

क्राइम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने केवल दोनों पक्षों के बीच नुकसान की भरपाई का समझौता कराया था और पुलिस की ओर से कोई लेनदेन नहीं किया गया.

जांच जारी
फिलहाल, यह मामला जांच के अधीन है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वास्तव में कोई लेनदेन हुआ था या नहीं. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और जनता में पुलिस के प्रति अविश्वास को बढ़ाया है.

Advertisements
Advertisement