भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. इसी बीच रविवार को ज्योति सिंह जैसे ही पवन से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंची, वहां उन्हें पुलिस का सामना करना पड़ा. लखनऊ की लेडी पुलिस उन्हें थाने चलने के लिए कहने लगी.
पवन सिंह की पत्नी को थाने से लेने आई पुलिस
इस पूरी घटना का वीडियो ज्योति सिंह ने अपने इंस्टा पर शेयर किया और बताया कि कैसे उन्हें परेशान किया जा रहा है. इससे पहले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनसे मिलने की इच्छा सार्वजनिक रूप से जताई थी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह, मैं कल आपसे और आपके परिवार से मिलने लखनऊ स्थित आपके आवास पर आ रही हूं. मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे अवश्य मिलेंगे.” लेकिन रविवार को जब वो लखनऊ पति से मिलने पहुंची तो पवन सिंह ने पुलिस को बुला लिया. इसके बाद वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.
वीडियो में क्या बोलीं पवन सिंह की पत्नी?
ज्योति सिंह ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें वो कह रही हैं कि “देखिए आप लोग ये लोग कैसे मेरे साथ कर रहे हैं. मैं यहां आई हूं और मुझे यहां से निकाला जा रहा है, आप लोगों के कहने पर ही मैं यहां आई थी. अब बताईए मैं क्या करूं” इस बीच वो पुलिस से भी पूछती नजर आईं कि आखिर किस केस पर आप मुझे लेने आईं हैं. इस पर लेडी पुलिस ने कहा कुछ नहीं बस आपको वहां बुलाया गया है.
दरअसल पवन सिंह और उनकी पत्नी रिश्ते में काफी सालों से ठीक नहीं चल रहे हैं. पवन सिंह तलाक लेना चाहते हैं और कोर्ट में सुनवाई चल रही है. हालांकि बीच में कुछ रिश्तों में सुधार आया था. ज्योति सिंह अपने रिश्ते को सुधारना चाहती हैं, लेकिन रविवार को लखनऊ में जो कुछ भी हुआ उससे बात फिर बिगड़ गई है. अब आगे क्या होता है, ये देखने वाली बात होगी.