लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को देशभर के 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच आंध्र प्रदेश के एक मतदान केंद्र से YSR कांग्रेस पार्टी के विधायक की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेनाली से विधायक ए. शिवकुमार वोट डालने के लिए कतार में खड़े एक शख्स के पास पहुंचते हैं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होता है. इसके बाद विधायक वोटर को थप्पड़ मार देते हैं. इसके बाद वह शख्स भी तुरंत विधायक को थप्पड़ जड़ देता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस बीच विधायक शिवकुमार के समर्थक उस शख्स पर हमला कर उससे मारपीट करनी शुरू कर देते हैं. इस दस सेकंड के वीडियो में कोई भी सुरक्षाकर्मी शख्स को बचाने या बीच-बचाव करने नहीं पहुंचा.इस मामले में पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
https://twitter.com/naralokesh/status/1789902317086519495?t=7RyuTLdrTDPyGCSn3kGTMA&s=19
तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो मतदाता कहते हैं कि YCP के उपद्रवियों और गुंडागर्दी से डरने की बात नहीं है. मैं उनके साहस के लिए उन्हें सलाम करता हूं.
बता दें कि आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. YS जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई वाली YSR कांग्रेस पार्टी की सरकार का मुकाबला बीजेपी और चंद्रबाबू नायडू की अगुआई वाली तेलुगू देशम पार्टी के गठबंधन से है.