Vidisha News: MP के विदिशा में शराब माफिया का आतंक, बीजेपी नेता पर चौराहे पर लाठी-डंडों से हमला…

 मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शराब माफिया कितने बेखौफ हैं, उनके इस आतंक की झलक सामने आई है. शराब माफियाओं ने भाजपा नेता के साथ सरेआम मारपीट की है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिस इलाके का यह वीडियो बताया जा रहा है, वह विदिशा की सबसे व्यस्त जगह माधवगंज चौराहा है.

जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले में ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष के पति व भाजपा नेता ब्रजेश लोधी पर आरोपियों ने बीच बाजार में लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. वीडियो में दिख रहा है कि 10 से 15 हलमावर उन्हें बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं.

हमलावर बरसाते रहे लाठियां

शराब माफिया के गुंडे भाजपा नेता ब्रजेश लोधी और उनके साथी पर बीच चौराहे पर लाठियां बरसाते रहे. वह मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वो हमलावरों को रोक सकें.

पुलिस के पहुंचते ही आरोपी हुए फरार

मारपीट के दौरान इलाके में भगदड़ मची हुई थी. सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई, लेकिन हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने घायल हालत में भाजपा नेता ब्रजेश लोधी और उनके साथी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. क्षेत्र के विधायक मुकेश टंडन भी खुद अस्पताल पहुंच गए और पीड़ितों से मुलाकात की.

सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि यह घटना झगड़े का नतीजा थी. आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

Advertisements
Advertisement