Vayam Bharat

विदिशा सूर्य मंदिर विवाद: ASI की तालाबंदी का विरोध, नागपंचमी की पूजा पर सस्पेंस, जानिए-क्या कहते हैं इतिहासकार

विदिशा। विजय (सूर्य) मंदिर को हाल ही में आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया (ASI) ने मस्जिद बताया है. एएसआई के इस कदम का हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. विजय मंदिर मुक्ति सेवा समिति के सदस्यों ने भाजपा विधायक मुकेश टंडन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को इस बारे में ज्ञापन सौंपा. इसमें एएसआई द्वारा मंदिर को मस्जिद बताए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. विधायक मुकेश टंडन का कहना है कि हिंदू मुस्लिम का विवाद किसी भी सूरत में यहां नहीं है.

Advertisement

विधायक ने की ताला खोलने की मांग

विधायक ने मांग की है कि एएसआई द्वारा जो ताला लगाया गया है, उसे खोल देना चाहिए. उन्होंने विजय मंदिर का दोबारा सर्वे करने की भी मांग भी उठाई. राम मंदिर, ज्ञानवापी और अन्य जगहों का उदाहरण देते हुए हिंदू संगठनों ने यहां दोबारा सर्वे कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने की मांग की है. विधायक मुकेश टटंडन का कहना है “यहां हिंदू व मुस्लिम के बीच विवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था. मुस्लिम समाज भी एएसआई के फैसले को लेकर हिंदुओं के समर्थन में हैं.”

कलेक्टर बोले- पहले जैसी परंपरा का निर्वहन होगा

वहीं, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का कहना है “एएसआई के दस्तावेजों में मस्जिद लिखा हुआ है. नागपंचमी पर होने वाली पूजा व परंपरा जैसी पहले से चली आ रही है, उसका निर्वहन किया जाएगा. जहां तक एएसआई की कार्रवाई की बात है तो इसके लिए संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है.” बता दें कि हिंदू संगठनों द्वारा लगातार एएसआई के कदम का विरोध किया जा रहा है. वहीं, इतिहासकार गोविंद देवलिया ने बीजा मंडल (विजय मंदिर) में देवी-देवताओं के मंदिर के साथ वीडियो में दिखाते हुए बताया पूरा इतिहास ही सामने रख दिया.

Advertisements