बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन AI जनरेटेड वीडियोज की वजह से चिंतित नजर आई हैं. उनका कहना है कि उनके कुछ AI से बनाए गए वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे बनाने में उनका कोई हाथ नहीं है. उन्होंने अपने फैंस को भी इस तरह के वीडियोज से सावधान रहने को कहा है.
विद्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो कि एक AI वीडियो है. वीडियो के ऊपर लिखा है, ‘स्कैम अलर्ट’. विद्या ने एक नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “व्हाट्स ऐप और सोशल मीडिया पर कई वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं. मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि वो वीडियोज एआई जनरेटेड है और फर्जी हैं.”
विद्या बालन ने फैंस से क्या अपील की?
विद्या ने आगे लिखा, “ऐसे वीडियोज के क्रिएशन में और उसे फैलाने में मेरा कोई हाथ नहीं है . मैं इस तरह के कंटेंट को किसी भी तरीके से एंडोर्स नहीं करती. वीडियो में जो भी दावा किया जा रहा है उसे मुझसे नहीं जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे वीडियो मेरी राय और काम को नहीं दर्शाते हैं. मैं हर किसी से ये अनुरोध करना चाहूंगी कि किसी भी चीज को शेयर करने से पहले वेरीफाई जरूर करें और इस तरह के AI कंटेंट से सावधान रहें.”
View this post on Instagram
ये पहली बार नहीं है जब कोई कलाकार AI की वजह से चिंता मे है. आए दिन किसी न किसी स्टार्स की एआई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. फैंस को सावधान करते हुए विद्या ने जो वीडियो पोस्ट किया उसे देख ये पहचान पाना काफी मुश्किल है कि ये असली वीडियो है या फिर नकली.
प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डालें तो विद्या आखिरी बार साल 2024 में ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई हैं. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन भी दिखे थे. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 389 करोड़ रुपये की कमाई की. अब फैंस को लंबे समय से उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार है. हालांकि, अभी तक उनकी किसी दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है.