Vayam Bharat

अंग्रेजी प्रवक्ता से गोभी के सफल किसान बने विजय बहादुर प्रजापति, 3000 से अधिक पौधे लगाकर कमा रहे हैं तगड़ा मुनाफा

सुल्तानपुर: कृषि के क्षेत्र में तकनीकी और वैज्ञानिक विधियों को अपनाकर पढ़े-लिखे लोग अब अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इसका एक शानदार उदाहरण सुल्तानपुर जिले के विजय बहादुर प्रजापति हैं, जो पहले अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता थे, लेकिन अब वे सब्जी की खेती, खासतौर पर फूलगोभी की खेती कर रहे हैं.

Advertisement

विजय बहादुर प्रजापति ने 3000 से अधिक फूलगोभी के पौधे लगाए हैं और वैज्ञानिक तरीके से खेती करके शानदार पैदावार प्राप्त की है. वे बताते हैं कि उन्होंने डॉक्टर ब्रांड प्रजाति की फूलगोभी के पौधे लगाए हैं, जो रोगों से सुरक्षित रहते हैं और बेहतर उत्पादन देते हैं. इसके अलावा, वे समय-समय पर पौधों की देखभाल करते हैं, जिससे उनकी पैदावार में निरंतर वृद्धि होती है.

विजय बहादुर की फूलगोभी का औसत वजन लगभग 500 ग्राम होता है, और वे प्रति मौसम में 15 कुंतल से अधिक फूलगोभी की पैदावार करते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता है. यह न केवल उनके परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त करता है, बल्कि अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनता है.

किसान विजय बहादुर ने अपने पारिवारिक कृषि व्यवसाय को बनाए रखा है, हालांकि वे एक डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता के तौर पर कार्यरत हैं. उनकी यह दोहरी भूमिका उन्हें आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाती है. विजय बहादुर अंग्रेजी विषय में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं और बी.एड. भी किए हुए हैं, और वे शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ-साथ सफल किसान के रूप में भी उभर रहे हैं.

 

विजय बहादुर प्रजापति की यह सफलता यह साबित करती है कि अगर पढ़े-लिखे लोग आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके खेती करें, तो वे न केवल कृषि को फायदे में ला सकते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकते हैं.

Advertisements