बलरामपुर :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित सप्त कार्यक्रम श्रृंखला का पहला कार्यक्रम विजयादशमी उत्सव के रूप में वासुदेवनगर (वाड्रफनगर) खंड के ओदारी मंडल में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ.
इस अवसर पर गणवेशधारी स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन, शस्त्र पूजन एवं आमसभा का आयोजन किया गया.पथ संचलन का नेतृत्व खंड संघचालक श्री यूधन प्रसाद जायसवाल, खंड कार्यवाह श्री देवी सिंह, एवं खंड प्रचार प्रमुख श्री आनंद चौरसिया के निर्देशन में किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री सुनील गुप्ता उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में श्री कमलेश परमार (जिला सेवा प्रमुख) एवं श्री राजकुमार दयाल (जिला समरसता प्रमुख) शामिल हुए.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री चमरू सिंह, प्रधान पाठक एवं गोंड जनजाति के जाती प्रमुख उपस्थित थे.
पथ संचलन में ओदारी मंडल के विभिन्न ग्रामों से लगभग 100 गणवेशधारी स्वयंसेवक शामिल हुए, जिन्होंने राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया.संचलन ओदारी से बुढ़ाटांड़ तक संपन्न हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासित कदमताल और देशभक्ति के नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया.
कार्यक्रम में सरदापुर से विवेक सिंह, पंसारा से आकाशदीप पटेल एवं इंद्रेश पटेल, ढोंढी से हरदयाल सिंह (शिक्षक), बुढ़ाटांड़ से पंकज पटेल, शिवम पटेल, अमोल पटेल, ओदारी से अनिल गुप्ता, अतुल जायसवाल, गुलाब प्रजापति, प्रदीप पांडेय, हर्षू पांडेय, विवेक दुबे, संतोष प्रजापति, लव पटेल, मुकेश पटेल, विपिन पटेल, कमलेश प्रजापति, तथा बड़कागांव से दिनेश जायसवाल एवं मोहन सिंह सहित कई स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई.
विजयादशमी उत्सव के इस आयोजन ने क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति, सेवा भाव और सामाजिक समरसता का संदेश दिया.कार्यक्रम के अंत में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने समाज निर्माण, संगठन शक्ति और राष्ट्र सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला.