आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार रात को पत्थर से हमला हुआ. इसमें जगन मोहन घायल हो गए. उनके माथे पर चोट लगी है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जगन मोहन ने विजयवाड़ा में मेमंता सिद्धम (हम सब तैयार हैं) बस यात्रा निकाली थी. वे बस के ऊपर से लोगों का अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान उन पर फूलों के साथ पत्थर फेंका गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
YSRCP ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सीएम पर पत्थर फेंका, जिससे उनकी बाईं आंख के ऊपर चोट लग गई. CM को प्राथमिक उपचार के लिए बस में ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद CM रेड्डी ने अपनी बस यात्रा फिर से शुरू की.
पार्टी ने CM पर हमले को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) को जिम्मेदार ठहराया. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने गुंडों से हमारे CM पर हमला करवाया. TDP के लोग सीएम रेड्डी की यात्रा की लोकप्रियता को सहन नहीं कर सके. राज्य की जनता 13 मई को इसका जवाब देगी.