श्योपुर जिलें के विजयपुर के नवीन अस्पताल के स्थानांतरण मामले में अब पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने भी मोर्चा खोल दिया है.
सीताराम आदिवासी ने कहा कि हॉस्पिटल तो लाडपुरा पर ही बनेगा चाहे भोपाल जाना पड़े, श्योपुर जिले के विजयपुर उपखंड में बनने जा रहे 100 बिस्तरीय अस्पताल की नई बिल्डिंग के स्थान चयन को लेकर बीजेपी के दो पक्षों ने मोर्चा खोला हुआ है,और यहां दोनों ही पक्षों का प्रतिनिधित्व भाजपा के दो पूर्व विधायक बाबू लाल मेवरा और सीताराम आदिवासी कर रहे रहे हैं.
राजनेताओं का गढ़ कही जाने वाली विजयपुर नगरी में एक पक्ष का आरोप है कि नवीन अस्पताल नगर के अंदर ही बनाया जा रहा था जिसे षड्यंत्र के तहत नगर की सीमा से बाहर बायपास पर ग्रामीण क्षेत्र में ले जाया गया है। जहां इतनी दूरी तक मरीज कैसे इलाज कराने पहुंचेंगे, तो वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि अस्पताल को कुछ स्वार्थी लोग अन्दर बनवाना चाहते हैं जिससे कि उनके मकान दुकान और प्रॉपर्टी की कीमत बनी रहे जबकि वहां भीड़ भाड़ वाली जगह होने की वजह से इतना बड़ा अस्पताल बनाया जाना उचित नहीं है.
इस मुद्दे पर एक पक्ष की विशाल महापंचायत तो 12 अगस्त को हो चुकी है अब दूसरे पक्ष की महापंचायत 17 अगस्त को होने जा रही है. इसी बीच अब राज्य मंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी के बयान ने भी हलचल मचा दी है, जिला प्रशासन भी सोचने पर मजबूर जो गया है कि आखिर अस्पताल कहां बनाएं.