अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक टेस्ट मैच खेला जाना है. इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंच गई है. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम ने एक बड़ा दांव चला है. इस मैच के लिए न्यूजीलैंड ने विक्रम राठौड़ को अपना बैटिंग कोच बनाया है. विक्रम राठौड़ इससे पहले राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ में शामिल थे और टीम इंडिया के लिए बैटिंग कोच की जिम्मेदारी निभाते थे. वहीं श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज रंगना हेराथ स्पिन बॉलिंग कोच के तौर पर टीम को जॉइन करेंगे.
अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा दांव?
न्यूजीलैंड ने विक्रम राठौड़ को केवल अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के लिए बैटिंग कोच नियुक्त किया है.भारत के स्पिन ट्रैक और अफगानिस्तान के स्पिन अटैक के देखते हुए ये एक अहम फैसला माना जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में स्पिन के खिलाफ काफी संघर्ष किया था. अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 75 रन पर ढेर कर दिया था.
Kia Ora India 👋
The Test squad arrived in Delhi on Thursday ahead of the one-off Test match against @ACBofficials in Noida which starts on Monday LIVE in NZ on @skysportnz #CricketNation pic.twitter.com/r59EYHg0lB
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 5, 2024
भारत में अफगानिस्तान से खेलने के बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी. वहां उसे 18 सितंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. इसको ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड ने एक और बड़ा कदम उठाया है. टीम ने राठौड़ के अलावा रंगना हेराथ को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया है, जो गेंदबाजों को मदद करने के साथ-साथ बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की समझ को भी बढ़ाएंगे. हेराथ को भी सिर्फ अफगानिस्तान और श्रीलंका सीरीज के लिए ही बुलाया गया है.
कैसा है राठौड़ और हेराथ का रिकॉर्ड?
विक्रम राठौड़ ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा वो 2012 में टीम इंडिया के सेलेक्टर भी रह चुके हैं. वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वो राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. फिर 2019 में बीसीसीआई ने भारत के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी. राठौड़ ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
Departure for India! The one-off Test match against @ACBofficials starts on Monday in Noida. The Test will be LIVE in NZ on @skysportnz.
Squad | https://t.co/ETnVBQwCEA #AFGvNZ pic.twitter.com/I3HlpHWqf3
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 5, 2024
रंगना हेराथ बांग्लादेश के लिए स्पिन बॉलिंग कंसलटेंट रह चुके हैं. वहीं हेराथ की गिनती दुनिया के बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर में की जाती है. हेराथ ने टेस्ट क्रिकेट के 93 मुकाबलों में श्रीलंका के लिए 433 विकेट ले चुके हैं. वहीं केवल गॉल के स्टेडियम में उनके नाम 100 विकेट है, जहां न्यूजीलैंड को दोनों टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में अफगानिस्तान और श्रीलंका सीरीज के लिए उन्हें टीम के साथ जोड़ना न्यूजीलैंड के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.