न मैं एक्टिंग छोड़ रहा, न रिटायर हो रहा…विक्रांत मैसी ने बताई संन्यास की सच्चाई

‘मिर्जापुर’ फेम एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वो चर्चा में भी दो वजहों से हैं. पहली है, उनकी फिल्म ‘The Sabarmati Report’ और दूसरी है उनकी एक अनाउंसमेंट जो उन्होंने बीते दिनों की थी. विक्रांत ने हाल ही में एक पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने कहा कि वो ब्रेक लेने जा रहे हैं और 2025 में उनकी पहले से शूट फिल्में ही फिलहाल हमें देखने को मिलेगी. इस बात से अटकलें लगने लगी कि विक्रांत एक्टिंग से संन्यास ले रहे हैं, हालांकि, अब एक्टर ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

विक्रांत ने बीते दिनों किए गए अपने पोस्ट में कहा था कि पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है. मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी. तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक सही समय ना आ जाए.

संन्यास नहीं ले रहे विक्रांत

हालांकि विक्रांत ने अपने इस पोस्ट में ऐसा कहीं नहीं लिखा था कि वो संन्यास ले रहे हैं, लेकिन ऐसे अचानक ब्रेक लेने की बात से इसी बात की अटकलें लगाई गईं. अब विक्रांत ने अपने पोस्ट और संन्यास को लेकर आ रही खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने कहा कि उनके पोस्ट को गलत तरीके से ले लिया गया. वो संन्यास नहीं ले रहे हैं.

संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

विक्रांत ने कहा कि उन्हें केवल एक्टिंग आती है, और उसी ने उन्हें सबकुछ दिया है, लेकिन उनकी फिजिकल और मेंटल वेलबींग को इस लगातार काम करने वाली चीज ने काफी हिट किया है. विक्रांत ने आगे कहा कि वो बस कुछ समय का ब्रेक लेना चाहते हैं, ताकी वो अपना क्राफ्ट बहतर कर सकें. विक्रांत के मुताबिक, उन्हें ऐसा लगता है कि वो काफी मोनोटोनस हो गए हैं. एक्टर ने कहा कि उनकी पोस्ट को लोगों ने मिसइंटरप्रेट किया है. न वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं और ना ही रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो बस कुछ वक्त अपनी फैमिली और हेल्थ पर ध्यान देना चाहते हैं और फिर जैसे ही सही समय आएगा, वो वापस आ जाएंगे.

Advertisements
Advertisement