विक्रांत मैसी ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है. फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए विक्रांत को ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला है. इसी के साथ ’12वीं फेल’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है. अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों से खूब सराहना पाई थी. इसी के साथ विक्रांत को अपनी परफॉरमेंस के लिए जमकर तारीफें मिलीं. इसी फिल्म से विक्रांत ने अपने एक्टिंग टैलेंट का लोहा एक बार फिर मनवाया और एक अलग पहचान बनाई थी.
नेशनल अवॉर्ड जीतने पर विक्रांत मैसी ने क्या कहा?
विक्रांत मैसी को अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने की बेहद खुशी है. कमाल की बात ये भी है कि उन्होंने इस अवॉर्ड को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ शेयर किया है. अपनी बड़ी जीत पर विक्रांत मैसी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की ज्यूरी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरे काम को इस सम्मान के लायक समझा. मैं विधु विनोद चोपड़ा जी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे ये मौका दिया.’
एक्टर ने आगे कहा, ‘आज, मेरा 20 साल पुराना सपना सच हो गया है. मैं दर्शकों का दिल से शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मेरी एक्टिंग को पसंद किया और इस फिल्म को इतने प्यार से आगे बढ़ाया. मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं अपना पहला नेशनल अवॉर्ड शाहरुख खान जैसे बड़े कलाकार के साथ शेयर कर रहा हूं. अंत में, मैं ये अवॉर्ड समाज के उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है और जो हर दिन मुश्किल हालात से लड़ते हैं.’
फिल्म ’12वीं फेल’ की कहानी आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी पर आधारित थी. इस फिल्म ने रिलीज के बाद क्रिटिक्स और ऑडियंस से खूब सराहना पाई थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई लगभग 56.50 करोड़ रूपये रही. तो वहीं दुनियाभर में इसने 70 करोड़ रूपये के आसपास कलेक्शन किया था. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ मेधा शर्मा, अनंत वी जोशी, अंशुमन पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी ने काम किया था. इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा हैं.
हमारी तरफ से भी विक्रांत मैसी और 12वीं फेल की टीम को नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए ढेरों बधाई !